Rajasthan Politics: मदन राठौड़ को बनाया गया राजस्थान भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी के नाम का भी हुआ ऐलान
- byShiv
- 26 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा ने लोकसभा चुनावों में 11 सीटों की हार और विधानसभा उपचुनावों में जीत के लिए कई समीकरणों को साधते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को बदल दिया है। जी हां राजस्थान में भाजपा ने सीपी जोशी को पार्टी अध्यक्ष के पद से हटाकर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है। बताया जा रहा हैं कि सीपी जोशी के द्वारा राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कि गई थी और उसके बाद नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है।

सीपी जोशी के कार्यकाल में हुए दो चुनाव
बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों के पहले सतीश पूनिया को हटाकर सीपी जोशी को अध्यक्ष बनाया गया था। विधानसभा चुनावों में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया और सरकार बनाने में कामयाब रही। लेकिन हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी को 25 में से 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा चल ही रही थी।

ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने ओबीसी वर्ग से आने वाले राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी है। वह सीपी जोशी की जगह लेंगे। इसके अलावा राजस्थान में भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है। बता दें की आने वाले कुछ महीनों में प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव भी है।

राजस्थान भाजपा प्रभारी के नाम का भी ऐलान
गुरुवार को देर रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया। मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष के नाम के साथ भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी की भी नियुक्ति हुई है। डा. राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान का प्रभारी व विजया रहाटकर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सीएम ने दी बधाई
जानकारी के अनुसार मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें बधाई दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम भजनलाल ने लिखा, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद आदरणीय मदन राठौड़ जी को भाजपा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
pc-amar ujala,patria, india today,etv bharat,