Vijay Hazare Trophy मैच खेलकर रोहित शर्मा-विराट कोहली हुए अमीर! BCCI दे रहा मोटी सैलरी
- byvarsha
- 27 Dec, 2025
PC: navarashtra
टेस्ट और T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके और सिर्फ़ ODI खेलने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली सालों से विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस वजह से इस टूर्नामेंट का रोमांच अपने पीक पर पहुँच गया है। इन दो पुराने खिलाड़ियों की मौजूदगी ने टूर्नामेंट में दिलचस्पी बढ़ा दी है। दोनों ने अपने डेब्यू मैच में सेंचुरी बनाई है, जिससे फैंस इस इवेंट पर नज़र बनाए रखने पर मजबूर हो गए हैं।
विराट विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिल्ली और रोहित मुंबई के लिए खेल रहे हैं। दोनों BCCI के कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी हैं, लेकिन वे विजय हज़ारे ट्रॉफी से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। विजय हज़ारे की सैलरी का मेन क्राइटेरिया खिलाड़ी द्वारा खेले गए लिस्ट A मैचों की संख्या है। तो, चलिए जानते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली किस कैटेगरी में आते हैं और उन्हें हर मैच के लिए कितना मिलता है।
सीनियर कैटेगरी (40 से ज़्यादा लिस्ट A मैच)
प्लेइंग XI: हर मैच के लिए 60,000 रुपये
रिज़र्व: हर मैच के लिए 30,000 रुपये
मिड-लेवल कैटेगरी (21 से 40 लिस्ट A मैच)
प्लेइंग XI: हर मैच के लिए 50,000 रुपये
रिज़र्व: हर मैच के लिए 25,000 रुपये
जूनियर कैटेगरी (0 से 20 लिस्ट A मैच)
प्लेइंग XI: हर मैच के लिए 40,000 रुपये
रिज़र्व: हर मैच के लिए 20,000 रुपये
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने 40 मैच खेले हैं, इसलिए उन्हें हर मैच के लिए 60,000 रुपये मिलते हैं। BCCI उन दोनों को हर ODI के लिए 600,000 रुपये देता है। विजय हजारे ट्रॉफी में कमाई सिर्फ़ मैच फ़ीस तक ही सीमित नहीं है। खिलाड़ी दूसरे तरीकों से भी कमाते हैं।
इसमें टूर्नामेंट के दौरान ट्रैवल, खाना और रहने का अलाउंस शामिल है। इसके अलावा, मैन ऑफ़ द मैच को आमतौर पर ₹10,000 का कैश प्राइज़ मिलता है। नॉकआउट और फ़ाइनल राउंड में पहुँचने वाली टीमों को दी जाने वाली प्राइज़ मनी अक्सर खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ के बीच बाँट दी जाती है। विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के पहले मैच में मुंबई का सामना सिक्किम से हुआ। इस मैच में रोहित शर्मा ने 155 रन बनाए। फिर उत्तराखंड के ख़िलाफ़ रोहित का बल्ला अच्छा नहीं चला और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, दिल्ली के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने आंध्र के ख़िलाफ़ मैच में 131 रन बनाए। फिर गुजरात के ख़िलाफ़ उन्होंने 77 रन बनाए।
Tags:
- Rohit Sharma
- Virat Kohli
- Vijay Hazare Trophy
- BCCI
- Vijay Hazare Trophy live
- Vijay Hazare Trophy Rohit Sharma
- Vijay Hazare Trophy today Match
- Vijay Hazare Trophy Virat Kohli team
- Vijay hazare trophy 2026 live streaming
- Virat Kohli Vijay Hazare Trophy match scorecard
- Delhi vs gujarat vijay hazare trophy live
- Delhi vs gujarat live score vijay hazare trophy
- Delhi vs gujarat vijay hazare trophy 2025 live streaming






