Team India: भारत का इंग्लैंड दौरा समाप्त, जाने अब किसके साथ भिड़ेगी टीम इंडिया

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है। पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत दर्ज की है और सीरीज में 2-2 से बराबरी भी हासिल कर ली। इंग्लैंड के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2025 में अपने घर पर टेस्ट सीरीज  खेलेगी। जहां भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले खेलेगी। 

2 अक्टूबर से होगा पहला मुकाबला
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर 2025 तक खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। 

इंग्लैंड में रहा दमदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे हैं। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में कुल 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल रहे। उनके अलावा केएल राहुल ने 532 रन बनाए और दो शतक लगाए। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी का नमूना पेश किया और वह मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे। उन्होंने कुल 23 विकेट अपने नाम किए।

pc- espncricinfo.com