Travel Tips: जाना चाहते हैं घूमने तो फिर इस बार चले जाएं आप भी जम्मू कश्मीर में इन जगहों पर
- byShiv
- 24 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम चल रहा हैं और इस मौसम में लोग घूमने के लिए ज्यादा जाते है। ऐसे में अगर आपको भी घूमने का मन हैं और आप लोग चाहते हैं कि इस बार किसी खूबसूरत सी जगह पर जाया जाएं तो फिर आप इस बार चले जाएं धरती के स्वर्ग यानी के जम्मू कश्मीर की यात्रा पर।
गुलमर्ग
गुलमर्ग यानी “फूलों की घाटी“, जो गर्मियों में रंग-बिरंगे फूलों से भर जाती है और सर्दियों में सफेद चादर ओढ़ लेती है। यह भारत का प्रमुख स्कीइंग डेस्टिनेशन है, जहां गुलमर्ग गोंडोला का रोमांच पर्यटकों को लुभाता है। ऐसे में आप यहां घूमने के लिए जा सकते है।
सोनमर्ग
सोनमर्ग का अर्थ होता है ‘सोने की भूमि’। यह जगह बर्फ से ढकी चोटियों और हरे मैदानों के कारण बेहद आकर्षक लगती है। थाजवास ग्लेशियर और झीलों की ट्रैकिंग यहां का प्रमुख आकर्षण है। वैसे घूमने के लिए यहां और भी खूबसूरत जगह हैं, ऐसे में आपको यहां की यात्रा करनी चाहिए।
pc- abp news






