Travel Tips: क्रिसमिस और न्यू इयर के लिए आप भी जा सकते हैं इन जगहों पर घूमने, आ जाएगा मजा
- byShiv sharma
- 13 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। दिसंबर का महीना चल रहा हैं और इस महीने में दो बडे इवेंट आने वाले है। पहला तो 25 दिसंबर क्रिसमिस और दूसरा न्यू इयर। ऐसे में आप भी अगर कही बाहर जाने या फिर घूमने फिरने का प्लॉन कर रहे हैैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आज हम आपको बताएंगे ऐसी जगह के बारे में जहां आप घूमकर आ सकते है।
मसूरी- धनौल्टी
इस साल दिसंबर में कई हिल स्टेशनों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। ऐसे में आप अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ बजट ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो किसी हिल स्टेशन का चयन भी कर सकते हैं। क्रिसमस या नए साल पर आप उत्तराखंड के मसूरी हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं।
नैनीताल
इसके अलावा आप चाहे तो नैनीताल भी जा सकते है। दिल्ली से काठगोदाम के लिए ट्रेन मिल जाएगी, जिसका किराया 300 से 400 रुपये के बीच है। काठगोदाम से नैनीताल के लिए 100 रुपये में बस मिल जाएगी। 1000 रुपये में होटल या होम स्टे में ठहर सकते हैं। यहां आप बोटिंग का लुत्फ उठा सकते है। नैना देवी मंदिर दर्शन कर सकते है।
pc- amar ujala