UGC Act: सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर लगाई रोक, कहा- हो सकता हैं इन नियमों का दुरुपयोग
- byShiv
- 30 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। देशभर में यूजीसी के नए नियमों को लेकर विरोध देखा जा रहा है। लेकिन अब इन नए नियमों पर रोक लग गई है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में यूजीसी के नए नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। याचिकाकर्ताओं द्वारा यूजीसी के नए नियमों पर रोक की मांग की गई थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। यूजीसी के नए नियमों पर रोक लगा दी गई है। इस मामले को लेकर चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस ज्योमाल्या बागची की बेंच सुनवाई कर रही थी।

क्या हैं कहा बेंच ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीजेआई की ओर से स्पष्ट किया कि नए नियमों का दुरुपयोग हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से सरकार और यूजीसी को नोटिस देने के साथ यूजीसी नियम 2026 पर रोक लगा दी गई है। याचिकाकर्ताओं की ओर से कुछ प्रमुख दलीलें रहीं जिनमें सेक्शन 3(ब) असंवैधानिक को लेकर तीखी बहस हुई। वकील विष्णु शंकर जैन ने खासतौर पर नए यूजीसी एक्ट को चुनौती दी।
सुप्रीम कोर्ट में 3 याचिकाएं सुनवाई के लिए लगी थी, मृत्युंजय तिवारी, वकील विनीत जिंदल, राहुल दीवान, संजय दीक्षित, रूबल पडलिया आदि याचिकाकर्ताओं में शामिल रहे।

चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस ज्योमाल्या बागची की बेंच द्वारा नए यूजीसी नियमों को लेकर सुनवाई की गई। याचिकाकर्ताओं की ओर से नए यूजीसी एक्ट को भेदभाव को खत्म करने की जगह और ज्यादा भेदभाव को बढ़ावा देने वाला बताया गया। इसे सामान्य वर्ग के साथ जातिगत भेदभाव को बढ़ाने वाला नियम कहा गया।
pc- news18 hindi,shiksha.com,moneylife.in






