UP: पति ने पत्नी को जुए में लगाया दांव पर, हारा तो 8 लोगों ने किया रेप, ससुर ने भी बार बार बनाएं संबंध
- byShiv
- 17 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद इंसानियत शर्मसार हो गई। यहां दहेज के लालच, जुए की लत और हवस की अंधी दौड़ ने एक नवविवाहिता की जिंदगी को बर्बाद करके रख दिया हैं। मामला बिनोली थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है और पुलिस जांच जारी है।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बागपत के निवाड़ा गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ के खिवाई गांव के दानिश से हुई थी, लेकिन शादी के शुरुआती दिनों में ही उसे पता चला कि उसका पति शराबी और जुआ खेलने का आदी है, पीड़िता का कहना है कि दहेज कम लाने के कारण ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसके पति दानिश ने जुए में हारने के बाद उसे ही जुए की मेज पर दांव पर लगा दिया, आरोप है कि पति के हारते ही आठ लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया, इनमें से तीन के नाम उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल को वह पहचानती है।
परिवार के लोगों ने भी किया रेप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता ने बताया कि जुए वाली घटना के बाद उसका जेठ शाहिद और ननदोई शौकीन ने भी उसके साथ रेप किया, सबसे बड़ा आरोप उसके ससुर यामीन पर लगाया गया, जिसके बारे में पीड़िता का कहना है कि वह दहेज का ताना देकर बार-बार जबरन संबंध बनाता था, परिवार उससे कहता था श्दहेज नहीं लाई हो तो हमारी हर बात माननी पड़ेगी और हमें खुश करना पड़ेगा। पीड़िता ने दावा किया कि जब वह गर्भवती हुई तो परिवार ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया।
pc- aaj tak






