Video viral: दिल्ली में मेट्रो में हो गया शर्मनाक कांड, एक दूसरे कपड़े उतार करने लगे सबके सामने ही....अब वीडियो हो गया.....
- byShiv
- 17 Apr, 2025
इंटरनेट डेस्क। आपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो को वायरल होते देखा होगा, इन वीडियो में कभी मेट्रो में फाइट तो कभी रोमांस देखने को मिलता है। ऐसे में अब एक और वीडियो वायरल हो रहा हैं जो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा हैं, इस वीडियो में दो युवक आपस में भिड़ गए हैं, दोनों के बीच मारपीट हुई और कपड़े तक फाड़ डाले, कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
नहीं माने बीच बचाव के बाद भी
वीडियों में देखा जा सकता हैं की बीच बचाव के बाद फिर दंगल छिड़ने की नौबत आ गई, एक युवक ने कम ऑन कम ऑन आजा लड़ते हैं, कहकर दूसरे को ललकारने लगा, हालांकि अन्य यात्रियों ने दोनों को पकड़ कर लड़ने से रोक दिया, मेट्रो में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में क्या दिख रहा है
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक, अपनी कमीज उतार कर सामने वाले लड़के को ललकार रहा है, देखने से लग रहा है थोड़ी देर पहले की हुई लड़ाई में दोनों के कपड़े फट गए हैं, सामने वाले युवक की कमीज फटी हुई दिख भी रही है, जबकि जो शख्स लड़ने के लिए ललकार रहा है उसने अपनी कमीज उतार दी है। दोनों युवक लड़ने के लिए उतावले नजर आ रहे हैं, एक ललकार रहा है तो दूसरे आगे बढ़कर मारपीट करने को बेताब नजर आ रहा है।
pc- parbhat khabar






