Video viral: घूंघट ओढ़े नई बहू ने जम थामा गिटार तो हर कोई रह गया दंग, फिर सुरीले गाने को सुन हर काई...वीडियो हो रहा...

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और आपने भी देखा होगा की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो अचानक से आपका ध्यान भी खींच लेते हैं जो पल भर में वायरल हो जाते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि लोगों का दिल भी जीत लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें नई-नवेली दुल्हन सिर पर घूंघट ओढ़े और हाथों में गिटार थामे गाना गा रही है।

लाखों लोगों ने देखा
पारंपरिक बहू की इस आधुनिक स्टाइल ने लाखों यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। नई बहू अपनी विदाई के बाद ससुराल में एक खास परिवारिक रस्म के दौरान गिटार बजाते हुए एकदम सुर में ‘तेरा मेरा प्यार अमर’ गाना गाती दिखाई देती है। उसकी आवाज इतनी मधुर और साफ होती है कि कमरे में मौजूद हर शख्स मंत्रमुग्ध हो जाता है।

फोन में किया रिकार्ड
बहूरानी को घेर कर बैठी औरतें इस पल को अपने फोन में रिकॉर्ड करते नजर आती हैं। कुछ की तो मुस्कुराहट देखकर साफ समझ आता है कि उन्हें भी शायद अंदाजा नहीं था कि घर आई नई बहू इतनी शानदार सिंगर होगी।

pc- instagram.com