Video viral: मोर्चरी में रखी लाश के हिलने लगे पैर, वीडियो देख कलेजा आ जाएगा मुंह में, पास में खड़ी महिला कर्मचारी तो...
- byShiv
- 21 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आते रहते है। इन वीडियो में कभी कभी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता हैं, जिसे देखकर मन घबरा जाता है। वैसे तो आपने भी देखा होगा की पोस्टमार्टम की जाने वाली जैसी जगहों पर जाने में भी डर लगता हैं, लेकिन यहां नौकरी करने वालों की हिम्मत होती है। जिस मौत से आम इंसान डरता है, वहां ठंडी स्लैब पर लाशें, कटिंग टूल्स और सन्नाटा रोंगटे खड़े कर देता है। लेकिन कल्पना कीजिए, अगर वो लाश अचानक हिलने लगे? तो क्या होगा। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है।
सामने आया वीडियो
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया हैं, जो आपके होश उड़ा देगा। 15 सेकंड का ये वीडियो, इंटरनेट पर सनसनी फैलाए हुए है। वीडियो में मोर्चरी का सीन है, जहां एक महिला स्टाफ बॉडी के पास खड़ी कुछ नोट्स ले रही है। बॉडी आधी फ्रीजर में है और आधी बॉडी बाहर है, लेकिन तभी बॉडी के पैर हिलने लगते हैं, ये मात्र एक सेकंड के लिए होता है और महिला को भी अहसास होता है। ये मोमेंट रूम में लगे कैमरा में भी कैद हो गया।
देखते ही डर गए लोग
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, वायरल हो गया, इसे देख लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किये। एक यूजर ने लिखा कि उसके साथ ऐसा हो तो उसका हार्ट फेल हो जाए. जहां कई लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़ते नजर आए, वहीं कई ने लिखा कि ये साइंस है। हालांकि ये वीडियो कहा हैं और कब का हैं इसकी राजस्थान खबरें पुष्टि नहीं करता है।
pc- news18






