Vijay Hazare Trophy: कौन हैं वो खिलाड़ी जिसने रोहित शर्मा को 0 पर लौटा दिया वापस

इंटरनेट डेस्क। विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को उस समय तहलका मच गया, जब मुंबई और उत्तराखंड मैच में एक अनजान से गेंदबाज ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 0 रन पर आउट करके पवेलियन लौटा दिया। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में 24 दिसंबर को रोहित शर्मा ने 155 रन की धुआंधार पारी खेली थी और उनसे ऐसी ही एक और पारी की उम्मीद करके क्रिकेट फैंस मैदान पर पहुंचे थे। 

लेकिन मुंबई के लिए खेल रहे रोहित को उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। चलिए आपको बताते हैं कि क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला यह गेंदबाज कौन है?

उत्तराखंड की तरफ से अपना महज तीसरा लिस्ट-ए मैच खेल रहे देवेंद्र सिंह बोरा मूल रूप से इसी राज्य के रहने वाले हैं। 25 साल के बोरा उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के मूल निवासी हैं और राज्य की तरफ से खेलने का यह उनका महज दूसरा साल है। 6 दिसंबर, 2000 को जन्मे देवेंद्र सिंह ने उत्तराखंड के लिए साल 2024 में देहरादून में पुडुचेरी के खिलाफ अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। उनका लिस्ट-ए डेब्यू भी साल 2024 में मणिपुर के खिलाफ जयपुर में ही हुआ था।

pc- livehindustan.com