Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बीच विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, अब खेलेंगे इस टीम से...

इंटरनेट डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा फैसला किया है। जानकारी के अनुसार रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है।

विराट कोहली ने अपने फैसले की दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को दे दी है। विराट ने फोन करके डीडीसीए को  इस संबंध में जानकारी दी है। आपको बात दें के विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से होगी। इस टूर्नामेंट में दिल्ली का पहला मुकाबला आंध्रा के खिलाफ होगा।

खबरों के अनुसार, दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली ने देश के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के फैसले को कन्फर्म कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में बोल दिया कि टीम उन्हें वापस टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक है।

pc- sports.punjabkesari.in