Year Ender 2025: साल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले ने उजाड़़ दिए कई परिवार, 26 लोगों की हुई थी मौत

इंटरनेट डेस्क। साल 2025 भले ही जा रहा हो, लेकिन इस साल ने कई परिवारों को ऐसा तोड़ा जो ता उम्र खड़े नहीं हो सकेंगे। जी हां साल 2025 में भारत में बड़ा आतंकी हमला हुुआ। इसमें न केवल भारतीयों को रुलाया, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। पूरी दुनिया ने आतंकी हमलों की निंदा की और भारत ने दुश्मन देश पाकिस्तान से बदला भी लिया।

पहलगाम आतंकी हमला 
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले से 7 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। दोपहर एक से ढाई बजे के बीच घाटी में टूरिस्टों पर 5 आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। हमले में 26 लोग मारे गए थें। आतंकियों ने लोगों को कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया और नहीं पढ़ने पर गोली मार दी।

कंधे पर कैमरे लगाकर शूट थे वीडियो
आतंकियों ने अपने कंधों पर जो कैमरे लगाए हुए थे, उनसे वीडियो बनाई और वायरल किए थे, तब दुनिया के आतंकियों के द्वारा किए गए नरसंहार की भयावहता देखी। आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली, लेकिन बाद में इनकार कर दिया।

pc- aaj tak