Battle Of Galwan: सलमान की बैटल ऑफ़ गलवान ने रिलीज से पहले ही किया 325 करोड़ का बिजनेस!
- byShiv
- 29 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फ़िल्म बैटल ऑफ़ गलवान की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है। बावजूद इसके फिल्म की घोषणा ने सुर्खियों का बाजार गर्म किया हुआ है। जानकारी के अनुसार बैटल ऑफ़ गलवान से सलमान खान को फिर से जीत मिलने की उम्मीद है।
बड़े बिज़नेस पोटेंशियल को देखते हुए, तमाम स्टूडियो फ़िल्म के राइट्स हासिल करने के लिए अभी सोच विचार कर ही रहे थे ऐसे में अगर ख़बरों की मानें तो जियो स्टूडियोज़ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बॉक्स ऑफ़िस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, जियो स्टूडियोज़ ने फ़िल्म को हथियाने के लिए एक गोल्डन डील की है।
हालांकि, फ़ाइनल डील फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस परफ़ॉर्मेंस पर निर्भर करती है, क्योंकि 325 करोड़ इसकी बेस प्राइस है। कहा जा रहा है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कैसा परफ़ॉर्म करती है, इसके आधार पर कीमत बढ़ या घट सकती है। अगर यह सच है, तो यह किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे फायदेमंद डील में से एक है।
pc- newsbytesapp.com






