Crime News: बस में लड़की के साथ निर्भया जैसा कांड, मिली शराब की बोतले, कंडोम, साड़ियां और चादरें

इंटरनेट डेस्क। पुणे में आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना सामने आ रही हैं और अब तो इस घटना से सबको हिलाकर रख दिया है। जी हां यहां दिल्ली की निर्भया कांड जैसा ही मामला सामने आया हैं जिसके बारे में लोगों को पता लगा तो हैरान रह गए। यहां पुणे के स्वारगेट एसटी स्टेशन पर बस में 26 साल की एक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। जिस जगह पर यह हुआ वहां बस स्टेशन है, वह पुणे का सबसे बिजी और भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां स्वारगेट बस स्टेशन पर एक बस से कंडोम के पैकेट, शराब की बोतलें, साड़ियां और चादरें पड़ी मिलीं। इसका खुलासा शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता वसंत मोरे ने किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुणे में 4 पुरानी बसों में लोगों के ठहरने तक का इंतजाम किया गया था।

उठ रहे हैं सवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस खुलासे के बाद से हड़कंप मचा हैं और सवाल उठने लगे कि क्या यह सबकुछ स्वारगेट बस स्टेशन पर तैनात पुलसिकर्मियों और सुरक्षागार्डों की सहमति से हो रहा था? लड़की से रेप की घटना उस वक्त हुई जब वहां 20 सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे। इस घटना के बाद फडणवीस सरकार ने सभी सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

क्या कहा शिवसेना नेता ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वसंत मोरे ने कहा, चारों ओर चादरें, साड़ियां और कंडोम के पैकेट पड़े हैं। यहां हर दिन 100 कंडोम पड़े रहते हैं, यह सब सुरक्षाकर्मियों के सामने हो रहा है। इस बीच रेप के आरोपी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शिवशाही के बस चालक का बयान स्वारगेट डिपो मैनेजमेंट ने दर्ज किया है. पता चला कि घटना के समय आरोपी ने लड़की से कहा कि, “मैं पिछले 15 सालों से यहां काम कर रहा हूं, मैं इस बस का कंडक्टर हूं, मेरे साथ आओ” और पीड़िता को बस में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

pc- herzindgi