Crime: सुनसान हाइवे पर गाड़ी रोक कर बॉयफ्रेंड ने जताई सेक्स की इच्छा, जब गर्लफ्रेंड हो गई तैयार और उतार दिए कपडे तो कर दिया ये हाल..
- byvarsha
- 19 Dec, 2025
PC: navarashtra
रिश्तों और बेवफाई से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। सहारनपुर की रहने वाली उमा की उसके लिव-इन पार्टनर बिलाल ने न सिर्फ बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसका सिर भी धड़ से अलग कर दिया। पुलिस ने आरोपी बिलाल को उसकी ही शादी के दिन गिरफ्तार कर लिया।
प्यार के नाम पर दे दी मौत
पेशे से टैक्सी ड्राइवर बिलाल पिछले दो साल से उमा के साथ रह रहा था। लेकिन वह उस से छुटकारा पाना चाहता था। उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी। लेकिन उमा उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। 6 दिसंबर को बिलाल उमा को अपनी कार में लेकर गया। करीब छह घंटे गाड़ी चलाने के बाद वे हरियाणा-हिमाचल बॉर्डर पर पंथा साहिब पहुंचे।
कार में बैठे-बैठे बिलाल ने उमा के साथ सेक्स करने की इच्छा जताई और जब उमा तैयार हो गई और उसने अपने कपड़े उतार दिए। इसके बाद बिलाल ने पिछली सीट पर बैठ कर उसका गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या के बाद बिलाल ने उमा का सिर काट दिया। उसने उसकी नंगी बॉडी प्रतापनगर के जंगल में फेंक दी और पहचान से बचने के लिए उसका सिर कहीं और छिपा दिया।
उमा का अतीत
उमा अपनी शादी की रात अपने प्रेमी जॉली के साथ भाग गई थी। जॉली, जिसके लिए उसने अपना परिवार छोड़ दिया था, ने 13 साल बाद अचानक उसे तलाक दे दिया। उसने कोर्ट में कहा कि वह नहीं चाहती कि उसके बच्चे भी हों। पति को छोड़ने के बाद, वह बिलाल के साथ रहने लगी। उसके पिता ने उसे आखिरी बार 15 साल पहले देखा था।
पिता को मिला कटा सिर…
उमा के परिवार ने उसे 15 साल पहले ही मरा हुआ मान लिया था। जब पुलिस ने उनके परिवार को उमा की हत्या की जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए। उमा के पिता जब डेड बॉडी की पहचान करने पहुंचे तो वहां कोई बॉडी नहीं थी, सिर्फ उसका कटा हुआ सिर था। 15 साल बाद पिता और बेटी का यह मिलन दिल दहला देने वाला था।
ऐसे पकड़ा गया बिलाल
मर्डर के बाद बिलाल सहारनपुर लौट आया और शादी की तैयारी में लग गया। उसे लगा कि उस पर किसी को शक नहीं होगा। हालांकि, पुलिस ने सारे मामले सुलझा लिए और शादी के दिन ही उसे अरेस्ट कर लिया। बिलाल की इन्फॉर्मेशन पर ही पुलिस ने उमा का सिर ज़ब्त किया था।





