Dharmendra death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, घर पर ली अंतिम सांस
- byShiv
- 24 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया। सांस लेने में परेशानी होने के कारण उन्हें पहले भी अस्पलाल में भर्ती कराया गया था। तब उनके निधन की खबर सामने आई थी, लेकिन बाद में परिवार ने निधन की खबरों को अफवाह बताया। बता दें कि एक्टर धर्मेंद्र अभी घर पर ही थे और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, धर्मेंद्र का निधन हो गया है। धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है। उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था।
उन्होंने 1960 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की, वो “दिल भी तेरा हम भी तेरे“ में दिखे थे। इसके बाद वो 1961 की फिल्म “बॉय फ्रेंड“ में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए, धर्मेंद्र 65 साल एक्टिंग में एक्टिव रहे, उन्होंने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, उन्होंने शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966), जुगनू (1973) यादों की बारात (1973) जैसी फिल्में की हैं।
pc- economictimes.indiatimes.com






