Dhurandhar Advance Booking: रणवीर सिंह की धुरंधर ने एडवांस बुकिंग में ही मचाया धमाल, कमा डाले पहले ही दिन...
- byShiv
- 01 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। रणवीर सिंह की बड़े पर्दे पर एक लबंे समय बाद वापसी होने जा रही है। उनकी फिल्म धुरंधर का हर किसी को इंतजार है। इस शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की एडवांस बुकिंग एक हफ़्ते पहले ही शुरू हो गई है और इसने प्री टिकट सेल में धूम मचा दी है।
इस फिल्म में आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन और रजत बेदी जैसे दमदार कलाकारों की टोली है। ऐसे में फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट पहले से ही पीक पर है। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बड़े महानगरों के सिनेमाघरों में शुरू हो चुकी है।
धुरंधर के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म को पहले दिन पूरे भारत में अब तक अनुमानित 2,241 शो अलॉट किए गए हैं। सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, धुरंधरश् ने 8 हजार 654 टिकट बेचे हैं और एडवांस बुकिंग में अब कर बिना ब्लॉक सीटों के 43.36 लाख रुपये की कमाई की है, वहीं ब्लॉक सीटों के साथ इसका कलेक्शन 1.97 करोड़ रुपये है।
pc- newsbytesapp.com






