Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi : जाने किस दिन रिलीज होगी संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की 90 के दशक की स्टार महिमा चौधरी और अभिनेता संजय मिश्रा की मजेदार फिल्म आ रही है। फिल्म का नाम हैं दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसका हाल ही में टीजर लॉन्च हो चुका है।

टीजर में मध्यम आयु वर्ग की हॉट और आकर्षक महिमा, अपने आधुनिक और आकर्षक रूप में, पारंपरिक और सीधे-साधे संजय मिश्रा से टकराती हैं, जो दोबारा शादी करने की सोच रहे हैं। टीजर की शुरुआत होती है संजय मिश्रा से जहां वो बेहद विनम्र भाव से भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्हें सुंदर, सुशील और संस्कारी पत्नी से मिला दें, लेकिन इसके उलट महिला चौधरी सिगरेट और शराब की शौकीन हैं और बाहर से बिल्कुल संस्कारी लगती हैं। अब इसमें आगे क्या होगा दोनों की मुलाकात कैसी रहेगी ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा।

कब रिलीज होगी फिल्म?
सिद्धांत राज सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में महिमा चौधरी, संजय मिश्रा, व्योम यादव, पल्लक लालवानी, प्रवीण सिंह सिसोदिया, नवनी प्रहर और श्रीकांत वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

pc- ndtv.in