Health Tips: क्यों होते हैं आंखों के नीचे काले घेरे, हो सकते हैं ये कारण भी

इंटरनेट डेस्क। आंखों के नीचे के काले घेरे कई कारणों से हो सकते हैं, लेकिन अधिकतर समझा जाता हैं की इसका कारण नींद का पूरा नहीं होना होता है। लेकिन ऐसा नहीं है। इसके और भी कई कारण हैं जिसकी वजह से ये घेरे होते है। ऐसे में आज हम जानेंगे की ये काले घेरे होने के और क्या कारण हो सकते है। 

एनीमिया- आयरन की कमी के कारण भी काले घेरे हो सकते है। शरीर में रेड ब्लड सेल्स कम हो जाते हैं, जिसे एनीमिया कहा जाता है। इसके कारण शरीर के हर हिस्से तक ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाती है और इसके कारण भी आंखों के नीचे काले घेरे पड़ सकते हैं।

थायरॉइड- थायरॉइड ग्लैंड के ठीक तरीके से हार्माेन रिलीज न कर पाने की वजह से भी ऐसा हो सकता है। इसमें या तो थायरॉइड ग्लैंड ज्यादा थायरॉइड हार्माेन रिलीज करने लगता है या जरूरत से कम। इस कंडिशन की वजह से भी डार्क सर्कल्स हो सकते हैं।

pc- naidunia