India-Cuba: जिससे परेशान हैं अमेरिका उसी से हाथ मिला लिया पीएम मोदी ने, हो चुकी हैं दोनों के बीच में बड़ी...
- byShiv
- 08 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। ब्राजील में आयोजित की गई ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत कई वैश्विक नेताओं ने देखी। इन नेताओं में से ही एक हैं डोनाल्ड ट्रंप भी और वो भी मोदी की ताकत को देख बौखला गए हैं। मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान एक खेल कर दिया जो इतना बड़ा है कि अमेरिका सदियों तक भूल नहीं पाएगा। आपको याद होगा कि पिछले महीने ही पाकिस्तान के फेल्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच पर बुलाया था।
लेकिन अब पीएम मोदी ने तो अमेरिका के पैरों तले जमीन खिसकाने वाला काम कर दिया है। पीएम मोदी ने जिस शख्स के साथ मीटिंग की वो अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाात है। पीएम मोदी ने क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनेल बरमूडेज से मुलाकात की है।
आपको बता दें कि क्यूबा वो देश है, जिसे अमेरिका अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है। अमेरिका ने तो क्यूबा के खिलाफ सख्त ट्रैवल बैन तक लगा रखा है। सबसे हैरानी की बात ये है कि अगर कोई ठोस या वाजिब वजह नहीं है तो अमेरिका के लोग भी क्यूबा नहीं जा सकते। अमेरिकी कंपनियां भी क्यूबा में न तो कोई व्यापार कर सकती है और न कोई सामान बेच सकती है। अब इसी क्यूबा के साथ बैठकर पीएम मोदी व्यापार बढ़ाने की बातें कर रहे हैं।
pc- medicalbuyer.co.in