Jokes: एक जाट भाई दिल्ली गए और रेलवे स्टेशन पर अखबार वाले से कहा - भाई एक अखबार देना... पढ़ें आगे
- byvarsha
- 12 Jan, 2026
Joke 1:
पत्नी खाना खाते हुए पति से..
अजी जरा रसोई से नमक का डिब्बा तो ले आना!
पति देव रसोई में काफी देर ढूंढने के बाद आवाज लगाता है
यहां तो नमक का डिब्बा है ही नहीं!
पत्नी- एक नंबर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,
सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नहीं दिखता, ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक़ करवाएगी..
दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन पड़ोसन पे नजर रखना, यही सब करते हो...
मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी, आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो।
Joke 2:
पति ने पत्नी को मैसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू..’
पत्नी ने रिप्लाय किया-
मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नहीं कहूंगी।
पति : बाहर खड़ा हूं, गेट खोल दे...

Joke 3:
पप्पू ने एक लड़की को प्रपोज किया, तो लड़की ने पप्पू को खूब पीटा।
.
चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, और बहुत घसीट-घसीट के पीटा।
.
पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, 'तो फिर मैं इंकार समझूं।'
Joke 4:
पत्नी - एक गेम खेलते हैं...!
.
पति - कौन सा गेम...?
.
पत्नी - अगर मैं कलर का नाम लूं, तो
तुम बाईं दीवार को हाथ लगाना
और फल का नाम लूं, तो दाहिने वाली दीवार को हाथ लगाना।
.
पति - अगर मैं जीत गया तो...?
.
पत्नी - जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी जिंदगी भर...!
.
पति (खुश होते हुए) - ये गेम तो मैं ही जीतूंगा, चलो खेलते हैं...!
.
पत्नी - ठीक है तो शुरू करते हैं, 'ऑरेंज'
.
अब पति बेचारा तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि पत्नी कलर बोली या फल...?

Joke 5:
एक जाट भाई दिल्ली गए और रेलवे स्टेशन
पर अखबार वाले से कहा -
भाई एक अखबार देना...!
अखबार वाला - हिंदी या अंग्रेजी..?
.
जाट - भाई कोई सा दे दे,
मने तो रोटी लपेटनी है...!






