Jokes: बाजार में एक महिला को दोनों हाथों में भर भर के मेहँदी लगवाने के बाद याद आया कि ‘वो स्कूटी पर अकेले ही आई है।’ पढ़ें आगे..

Joke 1:

पोताः- दादा जी..
अस्सी साल की उम्र में भी दादी को आप…
डार्लिग, स्वीटी, माई लव कहते है…
दादाः– हाॅं बेटे, दस साल पहले ही  उसका नाम भूल गया था…
तो अब तक दुबारा पूछने की हिम्मत नहीं हुई…!!

Joke 2:

पत्‍नी- क्‍यों जी रोज सुबह मेरे चेहरे पर पानी क्‍यों डालते रहते हो.
पति- क्‍योंकि तुम्‍हारे पिताजी ने कहा था,
मेरी बेटी फूल की तरह है, इसे मुरझाने मत देना…

Joke 3:

एक बार एक दादा-दादी ने
जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया…
अगले दिन दादा फूल लेकर वहीं पहुंचे
जहां वो जवानी में मिला करते थे,
वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया
लेकिन दादी नहीं आईं,
घर जाकर दादा गुस्से से, “आईं क्यों नहीं?
दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं दिया”!

Joke 4:

बाजार में एक महिला को
दोनों हाथों में भर भर के मेहँदी लगवाने के बाद
याद आया कि ‘वो स्कूटी पर अकेले ही आई है।’
वो परेशान खड़ी थी कि तभी
उसके एक पड़ोसी सज्जन ने उसे पहचान लिया
और फिर उसी की स्कूटी में उसे घर तक छोड़ दिया।
घर पहुँचने पर पड़ोसी को याद आया कि
अपनी बाइक और बीवी दोनों को तो वो
बाजार में ही छोड़ आया है!

Joke 5:

एक औरत ने टैफिक सिग्नल तोड़ दिया!
पुलिसवालाः-रुको….
औरतः-मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं!
पुलिसवालाः-आहा,
इस दिन के इंतजार में तो मैं कई सालो से था !!
चलो………. अब……….. लिखो……….
मैं कभी टैफिक सिग्नल नही तोडुगी,100 बार !!