Jokes: भगवान ने एक बूढ़े व्यक्ति से पूछा- अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है, कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी, पढ़ें आगे
- byvarsha
- 15 Nov, 2025
Joke 1:
गर्लफ्रेंड- मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बदनाम हो गई,
बर्बाद हो गई, कहीं की न बची
बॉयफ्रेंड- तो पगली मैं कौन सा तेरे प्यार में
कलेक्टर बन गया हूं,
मैं भी तो पकौड़ी बेच रहा हूं.....
Joke 2:
भिखारी (महिला से)- भगवान के नाम पर कुछ दे दे बाबा
महिला- मेरे पास कुछ नहीं है
भिखारी- बस 5 रुपये का सवाल है
महिला- हां पूछो, क्या पता मुझे आता हो....

Joke 3:
एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने एक हरियाणवी आदमी को
रेड लाइट क्रॉस करते पकड़ लिया
ट्रैफिक पुलिस- क्यूं तने लाल बत्ती ना दिखी के?
हरियाणवी आदमी- बत्ती तो दिखी थी पर तू ना दिखा.....
Joke 4:
भगवान ने एक बूढ़े व्यक्ति से पूछा- अब तुम्हारा बुढ़ापा आ गया है
कर्म के हिसाब से मुझे तुमको बीमारी देनी होगी
मैं तुम्हे दो बीमारी में से एक चुनने का मौका देता हूं
या तो याददाश्त खो जाएगी या हाथ पैर कांपेंगे
बूढ़ा व्यक्ति- भगवान आप मुझे हाथ पैर कांपने की बीमारी देना
क्योंकि गिलास में से एकाध पेंग छलक जाए तो कोई बात नहीं पर
बोतल रखी कहां है, ये ही भूल जाऊं तो भारी मुश्किल हो जाएगी.....

Joke 5:
एक महिला बाबा के पास जाती है
महिला (बाबा से)- मेरे पति मुझसे प्रेम नहीं करते
पडिंत- जिसे प्रेम करते हो उसे स्वतंत्र छोड़ दो
महिला- एक बार छोड़ा था, पड़ोसन के घर बैठे मिले....






