Jokes: एक बार सरदार जी गाड़ी में अपने जिगरी मित्रों के साथ पिकनिक पर जा रहे थे,स्टेयरिंग सरदार जी के हाथ में था... पढ़ें आगे
- byvarsha
- 19 Nov, 2025
Joke 1:
संता : ये तुम हर पेग के बाद
जेब से निकालकर
क्या देखते हो?
बंता: बिवी की फ़ोटो,
जब सुंदर लगेगी तो
इसका मतलब
चढ़ गयी है।
Joke 2:
आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला
एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई।
मैं वहीं रुक गया
तो बिल्ली हँसते हुए बोली
अबे निकल जा तेरी तो
शादी हो चुकी है।
अब इससे बुरा तेरा क्या होगा।

Joke 3:
बालक: मम्मी मुझे छोटा भाई चाहिए
मम्मी: तेरे पापा दुबई में है, उन्हें आने दे
फिर इस बारे में सोचेंगें
बालक : क्यों न पापा को सप्राइज़ दे ??
मम्मी: चुप हो जा कमीने, तू वैसे भी पापा
के लिए सप्राइज़ है, अब और नहीं।
Joke 4:
एक बार सरदार जी गाड़ी में अपने
जिगरी मित्रों के साथ पिकनिक पर जा रहे थे।
स्टेयरिंग सरदार जी के हाथ में था। गाड़ी के सामने के
काँच से मित्रों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।
लेकिन सरदार जी सड़क के तमाम गड्ढे बचाते हुए
बड़ी सफाई से गाडी चला रहे थे।
मित्रों ने हैरान होकर पूछा—“अरे यार, सामने काँच से कुछ भी साफ़
नजर नहीं आ रहा।
फिर भी गाड़ी इतनी परफेक्ट कैसे चला रहे हो ? “
सरदार जी ” क्या बताऊँ यारों ? अपनी भूलने की
आदत के कारण अब तक मेरे 1760 चश्मे गुम चुके हैं। “
मित्र—” अबे हम ड्राइविंग के बारे में पूछ रहे हैं। “
सरदार- “सालों, वही तो बता रहा हूँ यारों, चश्मे
बनवा बनवा कर मैं हैरान परेशान हो गया तब ….
गाड़ी का काँच ही चश्मे के नंबर वाला बनवाकर गाड़ी
में लगवा लिया।

Joke 5:
रेलवे TC:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : – जहाँ राम का जन्म हुआ था. –
TC: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा :- नहीं है बच्चा
TC:- तो चलो ………
साधु : – कहाँ ? –
TC: – जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था ।।






