Jokes: संता बाजार जा रहा था, उसे अचानक जोर से सुसु लगी, एक दीवार पे लिखा था – यहां कुत्ते ही सुसु करते हैं... पढ़ें आगे
- byvarsha
- 31 Dec, 2025
Joke 1:
भिखारी (शर्मा जी से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ।
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
शर्मा जी (भिखारी से) – कहाँ है तेरा परिवार..
भिखारी – जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।
Joke 2:
लड़का – जरा मेरी आँखों में देखो, क्या नजर आता है, सच-सच बताना,
लड़की – मुझे इनमें प्यार नजर आता है,
लड़का(गुस्से में) – ज्यादा बात मत बना,
मेरी आँख में मच्छर चला गया है..
गौर से देख और निकाल इसे..

Joke 3:
बैंक मैनेजर – पैसा खत्म हो गया है, कल आना।
संता – लेकिन मुझे मेरा पैसा अभी चाहिए।
बैंक मैनेजर – देखिए गुस्सा मत होइए कृपया शांति से बात करें।
संता – हां-हां बुलाओ शांति को मैं अभी बात करता हूं।
Joke 4:
संता के हाथ पैर पे पट्टी बंधी हुई थी।
बंता – क्या हुआ भाई?
संता – मैने बदमाशी का काम शुरू कर दिया था।
बंता – तो?
संता – मैने एक आदमी से कहा जो कुछ भी है बाहर निकाल दे।
उसने देसी कट्टा निकाल कर मेरी कनपट्टी पे रख दिया।

Joke 5:
संता बाजार जा रहा था, उसे अचानक जोर से सुसु लगी।
एक दीवार पे लिखा था – यहां कुत्ते ही सुसु करते हैं।
संता ने वहीं सुसु कर दिया।
और खिलखिलाते हुए बोला-
देखा इसे कहते है दिमाग,
सुसु मैने किया और नाम कुत्ते का लगेगा।





