Lok Sabha Elections 2024: आज आ सकती हैं कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची, CEC की होने वाली बैठक में लगेगी नामों पर मुहर
- byEditor
- 20 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी हैं और अभी तो कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी सामने नहीं आए है। ऐसे में कांग्रेस भी लगातार बैठके कर रही हैं और नाम फाइनल करने में लगी है। ऐसे में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की आज फिर से बैठक होगी, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात की 45 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर दोबारा विचार-विमर्श होगा।
बता दें की लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के मंथन में जुटी कांग्रेस की सीईसी ने मंगलवार को 11 राज्यों की करीब 85 लोकसभा सीटों पर चर्चा की, लेकिन केवल 40 सीटों पर ही बात बन पाई। पार्टी इन नामों की घोषणा आज कर सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची होगी। अब तक कांग्रेस पार्टी दो चरणों में 82 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है। पहली सूची में पार्टी ने 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।
pc- www.business-standard.com