Rajasthan: सीएम शर्मा बजट में चिकित्सा सुविधाओं को लेकर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
- byShiv sharma
- 18 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा हैं और ऐसे में सरकार की और से तैयारी भी की जा रही है। खुद सीएम भजनलाल शर्मा हर दिन अगल अलग वर्ग के लोगों से मिलकर बजट पर चर्चा कर रहे हैं और उसके अनुसार ही बजट तैयार किया जा रहा है। ऐसे में विभिन्न योजना का ऐलान हो सकता है, माना जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ा ऐलान किया जा सकता है। इसके लिए बजट से पहले सीएम भजनलाल शर्मा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रतिनिधियों से बातचीत भी की है।
क्या कहा सीएम शर्मा ने
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना उनकी सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सीएम ने कहा कि चिकित्सक संवेदनाओं के साथ कर्तव्य का निर्वहन करते हुए स्वस्थ राजस्थान की हमारी संकल्पना को साकार करने में अहम भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारे लिए सर्वाेच्च प्राथमिकता है, हम आपणो स्वस्थ राजस्थान की संकल्पना पर काम करते हुए उत्कृष्ट एवं खुशहाल राजस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इन लोगों से की चर्चा
सीएम शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व संवाद को संबोधित कर रहे थे। एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं और आगामी बजट में उनके द्वारा दिए गए सुझाव आमजन के लिए लाभकारी हैं।
pc- free press journal