Rajasthan: 7 जुलाई को आज इस जिले में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जाने क्या हैं इसके पीछे कारण

इंटरनेट डेस्क। पूरे देश में भगवान जगन्नाथ की सवारियां निकाली जा रही हैं। वहीं राजस्थान के एक जिले में इस अवसर पर चार दिवसीय मेले का आयोजन शनिवार से शुरू हो गया है। आज यहां मेला लगेगा। इस कारण अलवर जिले में जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। 

सात जुलाई को स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 7 जुलाई को रूपबास में मेला रहेगा। इस दिन का सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।

बता दें कि देवशयनी एकादशी पर वर्ष में एक बार ही भगवान जगन्नाथ चतुर्भुज रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। इसी रूप में उनका जानकी मैया से विवाह होता है। एकादशी पर चरणों के दर्शन का विशेष महत्व माना गया है।

pc- kashmirlife.net