Rajasthan: टीकाराम जूली के निशाने पर प्रदेश की भाजपा सरकार, कहा- जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज कर केवल समीक्षा कर रहे भजनलाल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के सात सीटों पर उप चुनाव होने जा रहे है और इन चुनावों में भाजपा और कांग्रेस ने प्रचार प्रसार का काम शुरू कर दिया हैं। ऐसे में बयानबाजी का दौर भी चरम सीमा पर है। इस बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पिछले 11 महीने से सर्कस वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश के जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज कर केवल समीक्षा में उलझी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं का यह सरकार गला घोंटने का काम कर रही है।

कानून व्यवस्था पर क्या बोले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है। जूली बोले कि राजस्थान का दम भरने वाली भाजपा की सरकार ने राजस्थान को रेपिस्तान बना दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 महीने से जरूरतमंद राशन किट के लिए भटक रहा है। बुजुर्ग पेंशन के लिए सरकार की ओर देख रहे हैं। युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस गया है और विद्यार्थी छात्रवृत्ति आने की आस में समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात भयावह हो गए हैं। पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता दर-दर की ठोकर खा रही है। 

ईआरसीपी पर बोले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जूली ने कहा कि ईआरसीपी को लेकर भी कोरी राजनीति की जा रही है। जूली बोले, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की 13 जिलों को पानी उपलब्ध कराने वाली ईआरसीपी योजना को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार के अलग से बजट के माध्यम से आगे बढ़ाया, जिससे कि ईसरदा और नवनेरा बांध का निर्माण हुआ। कांग्रेस सरकार की इस पेयजल योजना का प्रदेश के मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से निरीक्षण कर अपनी थोथी पीठ थपथपा रहे हैं।

pc- tv9,india today, economictimes