Rajasthan: आप भी फ्री में देख सकते हैं राजस्थान विधानसभा का म्यूजियम, शनिवार को छोड़ कभी भी पहुंच जाएं
- byShiv
- 21 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बनी विधानसभा को देखने को हर किसी का मन होता है। लेकिन हर किसी को इसमें जाने की इजाजत नहीं है। पहले तो विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पास लेकर लोग देखने जा सकते थे, लेकिन अब उस पर भी रोक है। ऐसे में अब नई सरकार का गठन हो चुका हैं और विधानसभा के अध्यक्ष भी नए बन चुके है। ऐसे में अब लोगों को विधानसभा देखने को मौका फ्री में मिल रहा है। तो आप भी मौके का फायदा उठा सकते है।

राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा
जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब राजस्थान की जनता को फ्री में राजस्थान विधानसभा भवन का म्यूजियम देखने का मौका मिल रहा है। जी हां, अब राजस्थान विधानसभा भवन में म्यूजियम ऑफ पॉलिटिकल नैरेटिव का आम लोग भी दौरा कर सकेंगे। इंटरनेशनल म्यूजियम डे पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि म्यूजियम लोगों को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से जोड़ने का एक सेतु है। यह इतिहास, कला, विज्ञान, संस्कृति और राजनीति के अनूठे संग्रह का भंडार भी है।

सप्ताह में पांच दिन कभी भी देख सकते हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राजस्थान विधानसभा भवन में म्यूजियम ऑफ पॉलिटिकल नैरेटिव को देखने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। लोग गेट नंबर 7 से आधार कार्ड दिखाकर विधानसभा परिसर में निशुल्क प्रवेश कर सकते हैं। म्यूजियम शनिवार को छोड़कर सभी दिनों में खुला रहेगा। म्यूजियम में राजस्थान के अतीत और वर्तमान के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक इतिहास को दिखाने के अलावा पिछले 70 वर्षों की प्रमुख घटनाओं को भी दिखाया गया है।
pc- patrika news,jagrukjanta.ne, jagran