Sunil Shetty: साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर बोले अन्ना, कहा- बॉलीवुड एक्टर्स को नेगेटिव रोल में कॉस्ट करते हैं

इंटरनेट डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आते ही रहती है। ऐसे में अब सुनील शेट्टी ने एक अलग नजरिया जनता के सामने पेश किया है। हाल ही में सुनील शेट्टी द लल्लनटॉप अड्डा पर आए, जहां उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से मिलने वाले ऑफर्स पर बात की।

एक्टर ने कहा कि उन्हें आजकल वहां एक ट्रेंड नजर आ रहा है, जिसे वो नापसंद करते हैं, सुनील शेट्टी बोले, मुझे साउथ के कई ऑफर्स आते हैं, लेकिन बदकिस्मती से क्या हो रहा है कि आजकल आप देखेंगे कि बॉलीवुड एक्टर्स को नेगेटिव रोल्स प्ले करने के ज्यादा ऑफर्स आ रहे हैं।

ये एक ट्रेंड सा बन गया है, वो चाहते हैं कि हिंदी हीरो को नेगेटिव...पावरफुल दिखाए, दुश्मनी के नजरिए से। वो कहते हैं कि ये स्क्रीन और ऑडियंस के लिए काफी अच्छा है। लेकिन मुझे यही चीज पसंद नहीं आती। हालांकि मैंने रजनीकांत सर के साथ एक फिल्म की थी, वो इसलिए क्योंकि मुझे अपना बकिट लिस्ट पूरा करना था, मैं अपने हीरोज के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना चाहता था।

pc- newsbytesapp.com