Time to have $ex: आयुर्वेद के अनुसार रात में इस समय करना चाहिए $ex, फिर देखें मिलता हैं क्या फायदा

इंटरनेट डेस्क। आज की भागदौड़भरी लाइफ में लोगों के पास समय नहीं हैं और इसके कारण ही उनकी सेक्स लाइफ भी खत्म होती जा रही हैं। काम की देरी और थकान साथ ही शराब सिगरेट का सेवन भी लोगों की सेक्स लाइफ को बर्बाद कर रहा है। ऐसे में आज हम यह जानेंगे की रात में सेक्स करने का सही समय क्या हैं और इस दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

रात में किस समय बनाए संबंध
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आयुर्वेद में भी शारीरिक संबंध बनाने का सही समय सुबह सूर्याेदय के बाद लेकिन सुबह 10 बजे से पहले माना गया है। वहीं शाम के वक्त की बात करें तो रात में 10 से 11 के बीच का शारीरिक संबंध बनाने का अच्छा समय माना जाता है क्योंकि इस वक्त शरीर में सबसे ज्यादा ऊर्जा होती है।

इन बातों का रखें ध्यान
सुरक्षित सेक्स के लिए कंडोम या अन्य गर्भनिरोध उपाय का प्रयोग करें ताकि सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन्स के खतरे से बचा जा सके और गर्भधारणा सेसुरक्षित रहा जा सके।
सेक्स के लिए पार्टनरों की सहमति आवश्यक है। किसी के साथ बिना सहमति के सेक्स करना अनैतिक और कानूनी दृष्टिकोण से गलत हो सकता है।
सेक्स करते समय शांत, सुरक्षित, और विश्रामपूर्ण माहौल बनाएं।

pc- www.bu.edu

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [hi.quora.com]