WhatsApp Update: आप भी कर लें Whatsapp पर ये सेटिंग, अकाउंट हो जाएगा सिक्योर, कोई नहीं कर पाएगा हैक
- byvarsha
- 20 Jan, 2026
PC: navarashtra
WhatsApp हर स्मार्टफोन यूज़र के लिए सबसे ज़रूरी मैसेजिंग ऐप है। कॉलिंग, चैटिंग से लेकर फ़ोटो, वीडियो और ज़रूरी फ़ाइलें शेयर करने तक, हर चीज़ के लिए WhatsApp का इस्तेमाल होता है। WhatsApp में आपका ज़रूरी डेटा होता है। ऐसे में अगर आपका WhatsApp अकाउंट किसी गलत इंसान के हाथ लग जाए या हैक हो जाए, तो आपको बहुत नुकसान हो सकता है। अगर हैकर्स आपका WhatsApp अकाउंट हैक कर लेते हैं, तो आपकी सारी जानकारी लीक हो सकती है। ऐसे में आप सेटिंग्स में कुछ बदलाव करके अपने WhatsApp अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ा सकते हैं।
डिसअपीयरिंग मैसेज- अगर आप किसी यूज़र के साथ ऐसा डेटा शेयर कर रहे हैं जिसकी ज़रूरत सिर्फ़ एक बार है और फिर यह डेटा बेकार हो जाएगा, तो ऐसी सिचुएशन में आप डिसअपीयरिंग मैसेज की मदद ले सकते हैं। ये मैसेज आपके सेट किए गए एक तय समय के बाद गायब हो जाएँगे। इससे इन मैसेज के गलत इस्तेमाल का खतरा कम हो जाता है। साथ ही, इन मैसेज के गायब होने के बाद उन्हें वापस पाना भी बहुत मुश्किल होता है।
टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन इनेबल करें- आप सेटिंग्स में जाकर टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन इनेबल कर सकते हैं। यहाँ, आपके WhatsApp अकाउंट को सिक्योरिटी की एक और लेयर मिल जाती है। यही आपके अकाउंट को बिना इजाज़त के एक्सेस से बचाता है।
चैट लॉक से मिलेगी ज़्यादा प्राइवेसी- अगर आपको लगता है कि आपके फ़ोन की चैट कोई न पढ़े, तो आप चैट लॉक सेटिंग की मदद ले सकते हैं। यह सेटिंग चैट की सिक्योरिटी को और बढ़ा देती है। यह फ़ीचर उन लोगों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है जिनके स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं।
रीड रिसीट डिसेबल करें- जब कोई यूज़र WhatsApp पर दूसरे व्यक्ति का भेजा हुआ मैसेज पढ़ता है, तो मैसेज भेजने वाले को वहाँ एक ब्लू टिक दिखता है। इसे रीड रिसीट कहते हैं। आप इसे अपनी सेटिंग में डिसेबल कर सकते हैं, जिससे WhatsApp के लिए आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करना मुश्किल हो जाएगा।
ऑटोमैटिक डाउनलोड बंद करें- बहुत से लोग WhatsApp पर ऑटोमैटिक डाउनलोड चालू कर देते हैं। जिससे मैसेज में फ़ोटो, वीडियो या हर अटैचमेंट अपने आप डाउनलोड हो जाता है। मैलवेयर वाली कई फ़ाइलें भी डाउनलोड हो जाती हैं। इससे आप WhatsApp में ऑटोमैटिक डाउनलोड बंद कर सकते हैं। जिससे फ़ोन में कोई भी फ़ाइल तब तक डाउनलोड नहीं होगी जब तक आप उसे खुद डाउनलोड न करें।





