Jokes: एक दिन पप्पू अपनी साली के साथ बैठकर बात कर रहा था, पप्पू (रोमांटिक अंदाज़ में)- मैं भी अंधा था जो तुम्हारी बहन को देखने आया, लेकिन उस वक़्त तुम पर नजर नहीं गई.. पढ़ें आगे..
- byvarsha
- 04 Jul, 2025

Joke 1:
बच्चा अपनी मम्मी से बोला- मम्मी जी, गांधी जी के
सर पर बाल क्यों नहीं थे?
मम्मी- क्योंकि बेटा वे हमेशा सच बोलते थे
बच्चा- ओ हो अब समझ में आया तुम औरतों के
बाल इतने लंबे क्यों होते हैं
Joke 2:
पप्पू ने गुस्से में अपनी पत्नी को फोन लगाया..
पप्पू- कहां रह गई रात के 12:00 बज गए हैं?
इतनी रात में किसके साथ है??
पत्नी- अरे जानू यहां जाम लगा है
पप्पू- ओ हो तो कब तक आओगी
पत्नी- पता नहीं क्योंकि अभी तो पहला ही जाम लगा है

Joke 3:
एक कंजूस बाप ने बेटे को नया चश्मा दिला दिया.
अगले दिन बेटा कुर्सी पर बैठा कुछ सोच रहा था.
कंजूस पिता ने आवाज लगाई- क्यों बेटे पढ़ रहे हो?
बेटा–नहीं पिताजी
पिता- तो कुछ लिख रहे हो?
बेटा- जी नहीं, पिताजी
पिता (गुस्से से)- तो फिर चश्मा उतार क्यों नहीं देते?
तुझे तो फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है.
Joke 4:
एक आदमी बाबा जी का सत्संग सुनकर घर आया.
घर आकर उसने अपनी बीवी को निकाल दिया
और नौकरानी से शादी कर ली.
रिश्तेदारों ने पूछा तुमने ऐसा क्यों किया?
आदमी ने जवाब दिया, “बाबा जी ने कहा है कि माया
को छोड़ दो और शांति के साथ रहो!”

Joke 5:
एक दिन पप्पू अपनी साली के साथ बैठकर बात कर रहा था.
पप्पू (रोमांटिक अंदाज़ में)- मैं भी अंधा था जो तुम्हारी बहन को देखने आया
लेकिन उस वक़्त तुम पर नजर नहीं गई
साली- हां, उसके साथ-साथ बेवकूफ भी जो मेरे इशारे भी नहीं समझ सके
(ये सुनने के बाद बेचारा पप्पू अब तक पछता रहा है)