Jokes: संता परिवार के साथ कार में जा रहा था, ट्रैफिक पुलिस :– वाह आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हो, आप को मिलता है 500 रूपये का इनाम, पढ़ें आगे..
- byvarsha
- 25 Jul, 2025

Joke 1:
संता परिवार के साथ कार में जा रहा था….
ट्रैफिक पुलिस :– वाह आप तो सीट बेल्ट पहन कर गाड़ी चला रहे हो।
आप को मिलता है 500 रूपये का इनाम आप इतने पैसे का क्या करोगे ?
संता :- जी मैं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊँगा,
इंस्पेक्टर बेहोश होते होते बचा…..
संता की माँ :– इसकी बातों पर ध्यान मत दो
ये शराब पी कर कुछ भी बकता है।
इंस्पेक्टर की हालत खराब…..
संता का बाप :– मुझे पता था,
चोरी की गाड़ी में ज्यादा दूर तक नहीं जा पाएंगे।
इंस्पेक्टर बेहोश..!
Joke 2:
संता :– कल मुझे पता चला कि मेरे शरीर में बिल्कुल भी आयरन नहीं है।
बंता :– कैसे पता चला ?
संता :– मैने चुम्बक अपने शरीर पे लगा कर देखा तो बिल्कुल चिपका ही नहीं

Joke 3:
मेले में घोषणा हुई….
एक बच्चा मिला है, जिनका है, आकार ले जाएँ –
संता :– भीड़ से मुझे भी दिखाओ,
मुझे भी दिखाओ कि जिन का बच्चा कैसा होता है।
Joke 4:
डॉक्टर :– आपका वजन कितना है ?
संता :– चश्में के साथ 75 किलो।
डॉक्टर :– और बिना चश्मे का।
संता :– वो मुझे दिखाई नहीं देता…!!

Joke 5:
जेलर :– कल सुबह 5 बजे तुम्हे फांसी दी जाएगी।
संता सरदार :– हा हा हा हा..
जेलर :– क्या हुआ ?
संता – मैं तो उठता ही नौ बजे हूँ ।