Jokes: एक पति ऑफिस से घर लेट आया तो उसकी पत्नी ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी, काफी देर पिटाई करने के बाद पति ने पूछा क्यों मारा, पत्नी बोलीं- पता है बाजू वाले शर्मा जी... पढ़ें आगे..

Joke 1:

एक खान साहब को खाने के बाद उंगलियां चाटने

की बहुत आदत थी.

एक बार एक दावत में खाने के बाद उसने

उंगलियां चाटने शुरू कर दी.

बाजू वाले साहब ने भी अपना हाथ आगे कर के

कहा, “जरा इसे भी साफ कर दीजिए”

Joke 2:

पुराने जमाने में औरतें अपने पति का नाम नहीं लेती थी

दो औरतें आपस में बातें कर रही थीउनमें से एक

औरत के पति का नाम धनिया था.

पहली औरत- बहन आज खाने में क्या बनाया है?

दूसरी औरत- दाल चावल, सब्जी और

पप्पू के पापा की चटनी

Joke 3:

पप्पू एक बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला…

पप्पू- भाई साहब एक काला बल्ब देना

दुकानदार- काला बल्ब किसलिए चाहिए?

पप्पू- मुझे दिन में सोने की आदत है इसलिए अंधेरा करना है.

Joke 4:

मैडम बच्चे का बैग चेक करने लगी

मैडम- इतनी छोटी से उम्र में

सनी लियोनी की फोटो बैग में रखता है

पप्पू- तो क्या आपका रखूं?

बर्दाश्त तो आपसे वो भी नहीं होगा

Joke 5:

एक पति ऑफिस से घर लेट आया तो उसकी पत्नी ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
काफी देर पिटाई करने के बाद पति ने पूछा क्यों मारा।
पत्नी बोलीं- पता है बाजू वाले शर्मा जी के चक्कर चल रहा है।
पति- किसके साथ
पत्नीः कंपनी में काम करने वाली एक लड़की के साथ
पतिः तो मुझे क्यों मारा।
पत्नीः ताकि मेरा डर बना रहे।