बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है KGF Chapter 2 का जलवा, सातवें दिन की इतने करोड़ रुपए की कमाई

इंटरनेट डेस्क। यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।
खबरों के अनुसार, इस फिल्म ने सातवें दिन 33 करोड़ की कमाई की है। इस प्रकार इस फिल्म का कमाई का आंकड़ा सात दिनों में ही लगभग पांच सौ करोड़ हो गया है। खबरों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 116 करोड़, दूसरे दिन 90 करोड़, तीसरे दिन 81 करोड़, चौथे दिन 91.7 करोड़, पांचवे दिन 25.57 करोड़ और छठे दिन 19.52 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
कमाई की रफ्तार को देखते हुए तो लग रहा है कि ये फिल्म आगामी समय में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी, जिनका टूट पाना आसान नहीं होगा। खबरों के अनुसार, केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने बाहुबली 2 हिंदी का सबसे तेज 200 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।