Travel Tips: New year पर दुबई में मौजूद है ये खास डेस्टीनेशन

अगर आप दुबई में नए साल का जश्न मनाने की सोच रहे है तो हम आपको नए साल पर कुछ ऐसी जगह बताने वाले है जहां आप जश्न मना सकते है आप दुबई में खास प्लेस चुन सकते हैं।
अटलांटिस द पाम
अटलांटिस द पाम दुबई का ख़ास रिसोर्ट है आप यहां घूमने का फुल मजा लुक सकते हैं आप दुबई के इस रिसोर्ट में जमकर मस्ती कर सकते है आपको जानकर हैरानी होगी की ये 64 फुटबॉल ग्राउंड के बराबर है।
मिरेकल गार्डन
रेगिस्तान के बीचों बीच बना ये गार्डन बेहद खास है ये दुनियां में सबसे बड़े फूलों के बगीचे के लिए फेमस है
ग्लोबल विलेज
दुबई का ग्लोबल विलेज बेहद खास है यह आपको 26 पवेलियन मिलेंगे आप यहां पर जमकर मस्ती कर सकते है और आनन्द ले सकते हैं।
बुर्ज खलीफा
बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में शामिल है 158 वे तल पर सबसे ऊंची मस्जिद और 144 वे तल पर नाइट क्लब है।
दुबई क्रूज
अगर आपको पार्टी का शोक है और आप पार्टी के शौकीन है तो आप दुबई क्रूज पर जा सकते है आप यहां पर पार्टी कर सकते है