Utility News: जयपुर में एक हजार रुपए सस्ती हुई चांदी, सोने के दाम भी गिर चुके हैं इतने

इंटरनेट डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उठापटक के बीच शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। खबरों के अनुसार, शुक्रवार को सोने की कीमत में 150 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में 1000 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी समय में दोनों ही कीमती धातुओं की कीमत में इजाफा होने की संभावना है।
सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के मुताबिक, राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 52, 350 रुपए रह गई है। जबकि 22 कैरेट सोना 50,200 रुपए, 18 कैरेट सोना 42,200 रुपए और 14 कैरट सोना 39, 200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया है।
चांदी रिफाइन की कीमत घटकर अब 63 हजार रुपए प्रति किलो ही रह गई है। अभी लोगों के पास सोने-चांदी में निवेश करने का अच्छा मौका है। आगामी दिनों में चांदी का भाव 65 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है।