Auto Tips: कार में बेहद जरूरी है ये बटन, 99% लोग नहीं जानते इसका सही इस्तेमाल...

 | 
cc

कार चलाने वाले लोग भी कुछ खास फीचर्स से अनजान होते हैं। कार के एयर कंडीशनिंग (AC) के बगल में एक और बटन है जिस पर घुमावदार तीर बने हुए हैं। इसके इस्तेमाल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

cc

यह बटन एयर रीसर्क्युलेशन के लिए है। एयर रीसर्क्युलेशन कार एसी का एक बहुत ही खास फीचर है। इसके इस्तेमाल से कार के अंदर की हवा तेजी से ठंडी होती है, भले ही बाहर बहुत गर्मी हो, लेकिन आपको राहत मिल सकती है. तो आइए जानें कि एयर रीसर्क्युलेशन कैसे काम करता है।

cc

कार का एयर रीसर्क्युलेशन सिस्टम एयर रीसर्क्युलेशन बटन दबाने से काम करना शुरू कर देता है। इस फीचर का इस्तेमाल गर्मियों में तब किया जाता है जब कार के बाहर की हवा बहुत गर्म होती है।

cc

गर्मियों में कार के एसी को बाहर से गर्म हवा खींचकर ठंडा करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में सिर्फ एयर कंडीशनिंग से केबिन को ठंडा होने में काफी वक्त लगता है।

cc

वहीं अगर एयर रीसर्क्युलेशन का इस्तेमाल किया जाए तो यह मिनटों में केबिन को ठंडा कर देता है। अगर रीसर्क्युलेशन चालू है, तो कार का एसी केबिन को ठंडा करने के लिए बाहर की गर्म हवा का इस्तेमाल नहीं करता, बल्कि कार के अंदर की ठंडी हवा का इस्तेमाल करता है।

c

केबिन की हवा के ठंडा होने के बाद एयर रीसर्क्युलेशन चालू किया जा सकता है। इससे केबिन तेजी से ठंडा होने लगता है। गर्मियों में एयर रीसर्क्युलेशन का इस्तेमाल करना बेहतर होता है।

Image credit: Social media