Congress का चिंतन शिविर: Sonia Gandhi ने पार्टी के बड़े नेताओं को दी ये नसीहत, केन्द्र सरकार पर किया जमकर प्रहार

जयपुर। संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तय करने के लिए आज से राजस्थान के उदयपुर जिले में कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू हो चुका है। तीन दिवसीय चिंतन शिविर के पहले दिन वेलकम स्पीच में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़े नेताओं को त्याग करके पार्टी हित में काम करने की नसीहत दी है।
सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब कर्ज उतारने का वक्त है। सोनिया गांधी ने पार्टी के सभी नेताओं से खुलकर अपने विचार रखने की अपील करते हुए कहा कि बाहर संगठन की मजूबती, मजबूत निश्चय और एकता का ही संदेश जाना चाहिए।
सोनिया गांधी ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर जुबानी प्रहार किया है। उन्होंने भाजपा-केंद्र सरकार पर देश में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।