अब इस स्थान पर खुलेगा ट्रोमा सेंटर, Ashok Gehlot ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब करौली, अलवर और भरतपुर जिले के स्थानीय निवासियों के हित में बड़ा कदम उठाया है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी कि करौली जिले की श्रीमहावीर जी पंचायत समिति के कटकड़, अलवर जिले की तिजारा पंचायत समिति के शाहबाद व भिण्डुसी और भरतपुर जिले की नगर पंचायत समिति के गुलपाड़ा ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
नगर पंचायत समिति के गुलपाड़ा ग्राम की पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किए जाने पर यहां ट्रोमा सेंटर भी खोला जाएगा। इस सेंटर के संचालित होने से सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों और अन्य मरीजों को तुरंत उपचार उपलब्ध हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों की मांग के चलते नियमों में शिथिलन देते हुए यह निर्णय लिया है। इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।