Rajya Sabha Elections: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने किया मतदान

जयपुर। राजस्थान में आज चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस सीटों के लिए कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी और भाजपा की ओर से घनश्याम तिवाड़ी चुनावी मैदान में है। जबकि भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
खबरों के अनुसार, आज राज्यसभा चुनाव में पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला। जबकि मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को दूसरा वोट डालने का मौका मिला। वहीं बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने भी मतदान कर दिया है। इस विधायकों ने उच्चतम न्यायालय की सुनवाई से पहले ही मतदान कर दिया है।
खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को दिखाकर कांग्रेस विधायक अपना वोट देंगे। जबकि भारतीय जनता पार्टी के विधायक सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ को दिखाकर अपना वोट देंगे। इससे पहले होटल लीला पैलेस से पहली बस में सवार होकर कांग्रेस के 31 विधायक विधानसभा पहुंचे।