Rajasthan news: मकर संक्रांति पर सर्दी देगी थोड़ी ढील, लेकिन 15 जनवरी के बाद फिर सता सकती है सर्दी

राजस्थान में सर्दी अपने चरम पर है राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर लगातार जारी है वहीं इस बीच सर्दी का असर जयपुर में भी दिखा है जहां जयपुर में लगातार चौथे दिन पारा माइनस में रिकॉर्ड किया गया फतेहपुर सीकर और चूरु में भी हालात में कछ ऐसा ही दिखा है जाहां रात मे बर्फ भी जम गई राजस्थान में इस वक्त घने कोहरे की चादर नजर आ रही है कड़ाकी ठंड ने लोगो का बाहर निकलना तक मुश्किल कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में इस वक्त कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है और ऐसे में 8 जनवरी के बाद बर्फीली हवाओं से कुच राहत की उम्मीद जताई जा रही है वही 15 फरवरी से फिर एक बार शीत लहर औऱ कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है।
जयपुर में माइनस में पारा
वहीं बात करें तो जयपुर के जोबनेर में पारा -2.5 डिग्री दर्ज किया गया जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है वही चूरु में पारा वापस जमाव बिंदु यानी की 0 पर पहुंच गया फतेहपुर में भी तापमान 2 डिग्री सेल्सियस लुढककर -1.8 तक पहुंच गया फतेहपुर में लगातार ठंड का दौर जारी है और लोग के घर खेतों में बर्फ जम गई है।
8 जनवरी को बर्फीली हवाओ से राहत की उम्मीद
वहीं बात करें तो राजस्थान में 8 जनवरी के बाद कुछ राहत की उम्मीद है लोंगो को थोड़ी राहत मिल सकती है शहर में दिन और रात के तामपान में भी फर्क देखने को मिल सकता है।