कांग्रेस प्रभारी Sukhjinder Singh Randhawa ने सचिन पायलट पर कसा तंज, बोल दी ये बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी संजीवनी घोटाले को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर सवाल खड़े किए हैं।
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि पायलट को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी कार्रवाई की मांग करनी चाहिए।
कांग्रेस प्रभारी रंधावा के इस बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस की राजनीति फिर से गर्मा बई है। जोधपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के तीन पदाधिकारियों की ओर से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और गजेन्द्र सिंह शेखावत की मिलीभगत के आरोप का एक पोस्टर लगाकर बवाल पैदा कर दिया था। इसको लेकरपायलट खेमें में बवाल मचा हुआ है।
रंधावा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बात उठाना ठीक बात है। भ्रष्टाचार के मामले में कोई बात नहीं की। सचिन पालयट को इस मामले को भी उठाना चाहिए।
इससे भी गहलोत पालयट गुट इस मामले में पायलट पर निशाना साध चुका है।