Rajasthan: अब पायलट गुट ने कांग्रेस आलाकमान के सामने रख दी ये मांगें

 | 
Image Credits:  siasat

जयपुर। अपनी सरकार का विरोध कर रहे सचिन पायलट ने अब कांग्रेस आलाकमान के सामने नई मांग रख दी है। खबरों के अनुसार, दिल्ली की बैठक से पहले सचिन पायलट ने अब सीएम पद की डिमांड को छोड़ दिया है। उन्होंने अब पीसीसी चीफ या प्रचार अभियान समिति के मुखिया की मांग की है। 

खबरों के अनुसार, पायलट गुट ने अब सीपी जोशी या हेमाराम चौधरी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की वकालत कर दी है। उन्हें इन दोनों ही नेताओं के मुख्यमंत्री बनने पर कोई ऐतराज नहीं है। 

पायलट कैंप के सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कम से कम 75 सीटों पर टिकट में प्राथमिकता मिलने की बात कही है। उन्होंने मंत्रिपरिषद फेरबदल विस्तार में एक उप मुख्यमंत्री मिले। पायलट गुट का मानना है कि पीसीसी का एक वर्किंग प्रेसिडेंट भी उन्हीं की के गुट का हो। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पायलट गुट ने अपनी  मांगों को केसी वेणुगोपाल तक पहुंचा दिया गया है।