Rajasthan Weather Update: अंधड़-बारिश के बीच प्रदेश के लिए अब जारी हुआ ये अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में अंधड़-बारिश का दौर समाप्त भी नहीं हुआ कि उससे पहले ही प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 28-29 मई से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में पुन: बढ़ोतरी होने की संभावना है।
प्रदेश में गुरुवार को राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। वहीं तेज आंधी के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार रात आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ भी गिर गए।
इस बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के उत्तरी भागों में मेघगर्जन व हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे प्रदेशवासियों को अभी गर्मी से राहत मिलती रहेगी।