IND vs NZ T20: फोटोशूट के दौरान हुआ कुछ ऐसा, हंस पड़े पांड्या और विलियमसन

टी20 विश्व कप के भारत एक बार फिर न्यूजीलैंड से भिड़ने जा रहा है सेमीफाइल में मिली हार के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज खेली जानी है और इसके लिए टीम इंडिया वेलिंग्टन पहुंच चुकी है ये सीरीज 18 नवंबर से शुरु होगी साथ ही इस बार टीम की कप्तनी हार्दिक पांड्या के हाथ में है वहीं पहाल मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में होने जा रहा है इस बीच दोनों ने टीम के कप्तान ने साथ ट्रॉफी के साथ फोटो क्लीक कराई लेकिन इस बीच जो हुआ वो वायरल हो गया दरअसल फोटो खींचवाते वक्त एक ऐसा वाक्या दिखा जो वायरल हो गया है जिसमें पांड्या और विलियमसन अपनी हंसी नहीं रोक पाए है।
"I'll have that!" 🙌 🏆 #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/KiQL8IkzUK
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 16, 2022
"I'll have that!" 🙌 🏆 #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/KiQL8IkzUK
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 16, 2022
बात दें दोनों की कप्तान एक साथ मौजूद थे जब ट्रॉफी के साथ पांड्या और विलियमसन को साथ में फोटोशूट करना था तभी अचानक तेज हवा चली और हवा के झोंके से ट्राफी भी स्टैंड समेत हिल गई इस दौरान ट्रॉफी को गिरते देख विलियमसन ने पलक झपकते ही ट्रॉफी को गिरने से बचा लिया और हार्दिक पांड्या ये देख अचानक हैरान रह गये और दोनो की हंसी छूट गई जिसके बाद ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है आप भी इस वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बात दें इस वक्त मैच की बेहद चर्चा है तो वहीं दोनों कप्तान एक की बॉन्डिंग को भी बेहद पसंद किया गया है दोनों का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनं एक साथ वेलिग्टन में'Crocodile Bike' चलाते नजर आए है साथ ही दोनोंका वीडियो सोशळ मीडिया पर इस वक्त वायरल भी हो रहा है और दोनों के बीच जमकर गुफ्तगू होती नजर आई है।