IND vs NZ T20: फोटोशूट के दौरान हुआ कुछ ऐसा, हंस पड़े पांड्या और विलियमसन

 | 
GF

टी20 विश्व कप के भारत एक बार फिर न्यूजीलैंड से भिड़ने जा रहा है सेमीफाइल में मिली हार के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज खेली जानी है और इसके लिए टीम इंडिया वेलिंग्टन पहुंच चुकी है ये सीरीज 18 नवंबर से शुरु होगी साथ ही इस बार टीम की कप्तनी हार्दिक पांड्या के हाथ में है वहीं पहाल मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में होने जा रहा है इस बीच दोनों ने टीम के कप्तान ने साथ ट्रॉफी के साथ फोटो क्लीक कराई लेकिन इस बीच जो हुआ वो वायरल हो गया दरअसल फोटो खींचवाते वक्त एक ऐसा वाक्या दिखा जो वायरल हो गया है जिसमें पांड्या और विलियमसन अपनी हंसी नहीं रोक पाए है।



बात दें दोनों की कप्तान एक साथ मौजूद थे जब ट्रॉफी के साथ पांड्या और विलियमसन को साथ में फोटोशूट करना था तभी अचानक तेज हवा चली और हवा के झोंके से ट्राफी भी स्टैंड समेत हिल गई इस दौरान ट्रॉफी को गिरते देख विलियमसन ने पलक झपकते ही ट्रॉफी को गिरने से बचा लिया  और हार्दिक पांड्या ये देख अचानक हैरान रह गये और दोनो की हंसी छूट गई जिसके बाद ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है आप भी इस वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

बात दें इस वक्त मैच की बेहद  चर्चा है तो वहीं दोनों कप्तान एक की बॉन्डिंग को भी बेहद पसंद किया गया है दोनों का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनं एक साथ वेलिग्टन में'Crocodile Bike' चलाते नजर आए है साथ ही दोनोंका वीडियो सोशळ मीडिया पर इस वक्त वायरल  भी हो रहा है और दोनों के बीच जमकर गुफ्तगू होती नजर आई है।