IPL2022: राशिद खान के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

खेल डेस्क। कगिसो रबाडा (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 62) की अर्धशतकीय पारी के दम पर आईपीएल 2022 के 48वें लीग मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से शिकस्त दी।
इस मैच में गुजरात के ऑलराउंडर राशिद खान ने भी अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। इस मैच में वह गोल्डन डक पर यानी पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
राशिद खान टी20 क्रिकेट में 33वीं बार अपना विकेट जीरो पर गंवा दिया। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर सुनील नरेन का रिकार्ड तोड़ा। नरेन टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 32 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। क्रिस गेल इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। वह 30 बार क्रिकेट के इस फॉर्मेट में शून्य पर आउट हुए हैं।